कम्पनी के महत्वपूर्ण फामूलें दूसरी कंपनी से साझा करने के मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की एक कंपनी के महत्वपूर्ण फार्मूले अन्य किसी कंपनी से साझा करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व सुपरवाइजर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी के पैकेजिंग प्लांट हेड की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुट गई है। पैकेजिंग प्लांट के हेड अमित जालान पुत्र रंजीत जालान ने कहा कि बीती 17 अक्तूबर को शंकर कुमार ठाकुर पुत्र निवासी दिल्ली के आवेदन को स्वीकार कर सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति दी गई थी। आरोप है कि शंकर सात नवंबर को खेती के काम के लिये घर जाने की बात कहकर सुपरवाइजर के पद से त्याग पत्र देकर अपने घर चला गया। आरोप है कि 20 दिन की अवधि में उनकी कंपनी के द्वारा प्रयोग किए जा रहे फार्मूले और कंपनी के प्लांट की जानकारी किसी अन्य कंपनी के मालिक से साझा की गई। आरोप है कि कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक और अन्य स्टाफ के द्वारा शंकर का मोबाइल चेक करने पर इस कृत्य की पुष्टि हुई। इस कृत्य से कंपनी को नुकसान पहुंचा है। कंपनी प्रबन्धन ने मोबाइल लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि अमित जालान पुत्र रंजीत जालान प्लांट हेड पैकेजिंग इंडस्ट्री की शिकायत पर शंकर कुमार ठाकुर पुत्र राम सुशिल ठाकुर निवासी दिल्ली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।