जिलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा,दिए निर्देश
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट आदि सम्बन्धी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न टैक्सों के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष की गयी वसूली के सम्बन्ध में नगर निगम हरिद्वार व रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, नगरपालिका मंगलौर, शिवालिकनगर, लक्सर, लण्ढौरा, भगवानपुर, पिरान कलियर आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे टैक्सों की वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को समय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उपयोग के सम्बन्ध में नगर निगम हरिद्वार व रूड़की, नगरपालिका मंगलौर, शिवालिकनगर, लक्सर, लण्ढौरा, झबरेड़ा, बलरामपुर, पिरान कलियर आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। सभी अधिकारियों ने किन-किन मदों में प्राप्त धनराशि को खर्च किया गया है, के उपयोग की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित होने वाले आवासों के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में अपर जिलाधिकारी भगवत किशोर मिश्रा,नगर निगम हरिद्वार, रूड़की के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।