जारी रहा डेंगू के खिलाफ जनपदव्यापी अभियान
हरिद्वार। जनपद को मलेरिया एवं डेंगू मुक्त करने के जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशं के क्रम में मंगलवार को जनपदभर में डेगू के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। अभियान में जुटी टीम ने जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया। कार्यक्रम के तहत कोट्टा मुरादनगर, आशफनगर, छोटा कोट्टा, जगजीतपुर राजविहार एवं वाल्मीकि बस्ती में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया।