हरकी पैड़ी पर पहुंचकर गुरु नानक देव की याद में अरदास करेगा,सिटी मजिस्टेªट को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। तीस नवंबर को शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से 10 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब से चलकर हरकी पैड़ी पर पहुंचकर गुरु नानक देव की याद में अरदास करेगा। इस संबंध में दल के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को ज्ञापन दिया है। शिरोमणि अकाली दल (अ) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए गए पत्र में बताया है कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु गुरु नानक देव पहले उदासी (यात्रा) के दौरान हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंच वहां पर पहले से ही मौजूद लोगों से ज्ञान चर्चा की थी। ये स्थान पूरी मानवता के लिए पवित्र ऐतिहासिक आस्था का केंद्र है। अमावस, कुंभ समेत तमाम पर्वों पर जिस तरह श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए आते हैं। ठीक उसी तरह गुरु नानक देव के गुरु पर्व पर उनकी याद में हरकी पैड़ी पर पहुंच कर मानवता व सबकी भलाई के लिए अरदास करेंगे। जिलाध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने बताया कि इसके लिए 30 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से 10 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब से हरकी पैड़ी पर पहुंचेगा। यहां गुरु नानक देव की याद में अरदास किया जाएगा। यह कार्यक्रम बिना किसी वाद, विवाद, धरना, प्रदर्शन के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा।