हाइवे पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग का सामान चोरी करने वाले सामान सहित गिरफ्रतार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली हाईवे पर निर्माणाधीन पुल की शटरिग का सामान चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से चोरी के सामान से लदा रिक्शा भी बरामद किया है। पुलिस अब चोरी का सामान खरीदने वालों का पता लगाने में जुटी है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार सर्वानंद घाट पर पुल का निर्माण सैम इंडिया कंपनी कर रही है। कुछ दिन से पुल की शटरिग का सामान चोरी हो रहा था। कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुलखान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आस पास की झुग्गी बस्तियों में छानबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपने नाम समीर उर्फ सोनू निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला व राजेंद्र निवासी पोखाल, टिहरी गढ़वाल हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी हरियाणा टापू हरिद्वार बताए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शटरिग प्लेट, एंगल, गार्डर व चैनल आदि सामान से लदा पैदल रिक्शा बरामद किया। आरोपितों ने चोरी कुबूल करते हुए बताया कि वह सामान बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनसे सामान खरीदने वालों के बारे में भी पूछताछ की है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस टीम में एसएसआइ नंदकिशोर ग्वाड़ी, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट व अनिल रावत शामिल रहे।