गृहकर भुगतान में दस वर्ष की छूट दिए जाने का स्वागत करते सरकार का आभार जताया

हरिद्वार,। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह के कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए क्षेत्रों को गृहकर भुगतान में दस वर्ष की छूट दिए जाने का स्वागत करते सरकार का आभार जताया। बैठक के दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि गृहकर भुगतान से दस वर्ष की छूट देकर सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से कोरोना से जूझ रही जनता को राहत मिली है। प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अथक प्रयासों से हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए जगजीतपुर के वार्डो की जनता को लाभ मिलेगा। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि गृहकर में दस वर्ष की छूट के सरकार के निर्णय का क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। पार्षद नागेंद्र राणा ने गृहकर भुगतान में दस वर्ष छूट दिए जाने के निर्णय के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। इस दौरान पार्षद विकास कुमार, पार्षद लोकेश पाल, सुनील कुमार पाल, आशीष वालिया, अमित वालिया, कमल राजपूत, सन्नी पारचे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।