गंगा घाटों पर लगी रेंलिंग श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षित

हरिद्वार। महाकुंभ मेले को लेकर कुंभ मेला प्रशासन सजगता से हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए लिहाज से गंगा घाटों पर रेलिंग लगा रहा है। घाटों की सीढ़ियों का भी निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। रोड़ी बेलवाला, सुभाष घाट, गऊघाट सहित हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर रेलिंग लगायी गयी है। व्यापारी सुभाष शर्मा ने कहा कि गंगा का जल स्तर बढ़ते ही स्नानार्थियों के लिए घाटों पर लगायी गयी रेलिंग सुरक्षा के लिहाज से ठीक है। नहाते समय कभी भी बहने की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यात्री घाट पर अच्छी तरह से स्नान भी कर सकेंगे। घाटों की रेलिंग यात्रियों के लिए सुरक्षा का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। गंगा घाटों पर आए दिन गंगा में डूबने की घटनाओं पर भी रोक लगेगी। साथ ही महिलाएं बच्चे गंगा घाट पर सुरक्षित रूप से स्नान कर सकेंगे। उन्होंने कुंभ मेला प्रशासन की इस पहल का आभार जताया। बाबा नंदलाल शर्मा ने कहा कि हरकी पैड़ी से सटे गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में यात्री स्नान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में गंगा घाटों पर लगायी गयी रेलिंग अवश्य ही यात्रियों के लिए सुरक्षा का अच्छा उपाय है। कुंभ मेला प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर नए तरीके से लगायी गयी लोहे की रेलिंग अवश्य ही कुंभ स्नान में आने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित रहेगी।