एसएससी की परीक्षा,केन्द्र के आस-पास निषेधाज्ञा लागू
हरिद्वार। कर्मचारी चयन आयोग उत्तरी क्षेेत्र नई दिल्ली द्धारा दिल्ली पुलिस एंड सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फोर्स एक्जामिनेशन 2020 (पेपर-1) फ्राॅम (सीबीई) जनपद हरिद्धार की तहसील में एसएम, पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, लक्सर रोड कनखल परीक्षा केन्द्र में आयोजित जायेगी। परीक्षा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विधि व्यवस्था तथा शान्ति एवं सुरक्षा रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों एंव उनके आस-पास की 200 मीटर की परीधि में श्री गोपाल सिंह चैहान, उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्धार के द्धारा धारा 144 सी0आर0पी0सी लागू की गयी है। परीक्षा केन्द्र पर एवं उसके आस-पास 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन आदि नहीं किया जाएगा। उक्त प्रतिबन्ध 23.से 25.को परीक्षा की समाप्ति तक लागू होंगे। आदेशों का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।