दो महिलाओं सहित चार शराब तस्करों के खिलाफ गुण्डाएक्ट की कारवाई

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस ने एक बार फिर को शिकंजा कसन शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार शराब तस्करों पर गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। निरोधात्मक कार्रवाई के बावजूद नशा तस्करी करने वाले कुछ जरायम पेशेवरों को जल्द ही जिला बदर करने की तैयारी है। नगर कोतवाल प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार रोहित उर्फ डिस्को निवासी पालिका मार्केट हरकी पैड़ी, राहुल कक्कड़ निवासी खड़खड़ी, भगवती निवासी बाल्मीकि बस्ती और रानी निवासी रामगढ़ नई बस्ती के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सभी अवैध शराब का धंधा करते आ रहे हैं। सभी के खिलाफ कई-कई मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। ऐसे अन्य जरायम पेशेवरों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही कुछ जरायम पेशेवरों को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।