देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा की नई कार्यकारिणी का गठन

देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें आम सभा कर सर्व सम्मति से कैलाश शर्मा को अध्यक्ष, शंकर पाण्डेय को महामंत्री और राजेश अवस्थी को कोषाध्यक्ष चुना गया। रविवार को भीमगोडा स्थित एकता भवन में आम सभा का आयोजन किया गया। संस्था के संरक्षक एवं भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा एक प्राचीन संस्था है जो धर्मशालाओं के हितों के लिए संघर्ष करती आ रही है। संस्था के संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र राय ने सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए चुनाव पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि संस्था की एकजुटता और समर्पण भाव के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें जिस विश्वास के साथ इन पदों पर दायित्व सौंपे गये हैं उनका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर संरक्षक जसवंत महाजन, राजीव अग्रवाल, श्रीराम शर्मा, विनोद सैनी, भुवनचन्द पुनेठा, रामकुमार गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, चन्दन घोष, रामायण प्रसाद शास्त्री, लालजी यादव, हरीश कुमार, यज्ञदत्त शर्मा सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।