छठ के दौरान सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आहवान
हरिद्वार। पार्षद मनोज प्रालिया ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। छठ महोत्सव को लेकर सरकार के दिशा निर्देश जनता के हित के लिए हैं। कोरोना काल के चलते आम जनमानस को जागरूक नागरिक बन राष्ट्र हित में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में लोग भीड़ भाड़ व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को मूंह पर मास्क, बार बार हाथों को धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार राज्य हित में फैसले ले रही है। पर्वो के मद्देनजर दिए गए निर्देश हमारे हित में होते हैं। छठ महोत्सव पूर्वांचल वासियों के लिए प्रमुख त्यौहार है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के उद्देश्य से शासन प्रशासन द्वारा गाइड लाईन जारी की गयी है। परिवारों को सरकार की गाइड लाईन का अनुपालन करना होगा। उन्होंने पूर्वांचल वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइड लाईन समाजहित में है। इन निर्देशों को अन्यथा ना लेकर सरकार का सहयोग करें। कोरोना से डरने के बजाए नियमो का पालन करते हुए इसका मुकाबला करें।