चार थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन दरोगा स्थानान्तरित
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णएस राज ने कुछ थानाध्यक्षों के तबादले करते हुए बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों के तबादलें करते हुए इधर से उधर कर दिया। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बहादराबाद थाना प्रभारी गोविन्द कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय भेजा गया है। भगवानपुर थाानाध्यक्ष संजीव थपलियाल को थाानाध्यक्ष बहादराबाद ,खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भटट् को भगवानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। कोतवाली लक्सर में तैनात एसएसआई अभिनव शर्मा को खानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा चैकी प्रभारी अस्पताल गंगनहर कोतवाली दरोगा नितेश शर्मा को एसएसआई कोतवाली लक्सर,पुलिस लाइन में तैनात दरोगा धमेन्द्र राठी को चैकी प्रभारी अस्पताल गंगनहर,थाना झबरेड़ा में तैनात दरोगा संजय नेगी को चैकी प्रभारी लखनौता झबरेड़ा,लखनौता चैकी प्रभारी मनोज कुमार को कोतवाली लक्सर,कोतवाली लक्सर में तैनात दरोगा नवीन चैहान को थाना झबरेड़ा,झबरेड़ा थाना मंे तैनात दरोगा सुनील रमोला को कोतवाली गंगनहर,कोतवाली गंगनहर में तैनात विनोद भटट् को कोतवाली लक्सर,कोतवाली लक्सर में तैनात अनिल बिष्ट को कोतवाली गंगनहर,पुलिस लाईन में तैनात महिला दरोगा हिमानी रावत को कोतवाली गंगनहर,कोतवाली रानीपुर में तैनात महिला दरोगा प्रीति नेगी को थाना पथरी,पथरी थाना में तैनात किरन गुसाई को कोतवाली गंगनहर भेजा है।