भाजपा विधायक की तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा विधायक की तहरीर के आधार पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपण्णी की। आरोप के सम्बन्ध में भाजपा विधायक ने आपत्तिजनक टिपण्णी से सम्बन्धित स्कीन शाॅट भी पुलिस को सौंपा। पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने तहरीर देकर कांग्रेस नेता पूर्व प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के खिलाफ प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी की है। देश के प्रधानमंत्री को पुरी दुनिया ताकतवर नेता एवं शख्यिसत के तौर पर देख रही है। विश्व में उनका नाम है। ऐसे में इस प्रकार की अभद्र टिपण्णी से उनकी छवि के साथ साथ देश की साख को भी नुकसान पहुचा है। पुलिस ने भाजपा विधायक की तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।