भाजपा पार्षदों के साथ गाली गलौज,तमंचा दिखाने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कनखल में बुधवार की रात कुछ युवकों ने भाजपा पार्षदों के साथ गाली-गलौज कर दी। तमंचा दिखाकर धमकाया भी गया। पार्षद के बचाव में आए युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात भाजपा पार्षद प्रशांत सैनी व नितिन शर्मा के साथ कनखल निवासी शशांक शर्मा, रोहित कटारिया, विशाल कटारिया गाली-गलौज कर रहे थे। आरोप है कि तीनों युवकों ने पार्षद प्रशांत सैनी को जान से मारने की धमकी दी। इनमें शशांक के हाथ में तमंचा भी था। शोर सुनकर सागर और उसका दोस्त शिवम चंचल अपने घर से बाहर आ गए और पार्षद के साथ अभद्रता का विरोध किया। आरोप है कि शशांक, विशाल और रोहित ने मिलकर तमंचे से सागर और शिवम पर हमला कर दिया। इसमें शिवम घायल हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक तीनों आरोपित भाग निकले। पुलिस ने सागर की शिकायत पर तीनों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। शशांक और शिवम पक्ष में चल रहा विवाद शशांक और शिवम पक्ष के बीच पहले से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले मारपीट होने पर शशांक आदि के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि उसमें अभी तक पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।