भाजपा नेता ने हंसी के पुत्र को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गिफ्ट किया स्मार्टफोन

हरिद्वार। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व समाजसेवी भोला शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पिछले दिनो सुर्खियों में आयी अल्मोड़ा यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हंसिका के बेटे को पढ़ाई में मदद के लिए स्मार्टफोन गिफ्ट किया है। हंसिका सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले अपने बेटे परीक्षित कुमार कान्हा की आॅनलाईन पढ़ाई के लिए मोबाईल खरीदने भोला शर्मा की दुकान पर पहुंची थी। मोबाइल पसंद आने पर हंसिका ने भोला शर्मा से कहा कि वे किस्तों के जरिए मोबाईल के दाम चुका देंगे। बच्चों के प्रति भावुक रहने वाले भोला शर्मा ने पैसे लेने से मना करते हुए एक मोबाइल फोन दीवाली गिफ्ट के तौर पर उनके बेटे को देने लगे। पहले तो हंसिका ने मना किया। लेकिन भोला शर्मा के आग्रह को देखते हुए वे मान गयी। बच्चों से खास लगाव रखने वाले तथा समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भोला शर्मा की धर्मनगरी में एक अलग ही पहचान है। कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन में एसपीओ के तौर उनकी सेवाओं के लिए उन्हें कोरोना वाॅरियर्स के तौर सम्मानित किया गया था।