बाइक व साइकिल सवार के बीच हुई भिंडत में बाइक सवार की मौत

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रोड़ीबेलवाला चैकी के पास हरिद्वार देहरादून हाईवे पर साइकिल और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार को गंभीरावस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति जल संस्थान का कर्मचारी है। नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक रानी गली भूपतवाला निवासी राजेंद्र कुमार यादव (39) पुत्र अदला सिंह निर्माण सामग्री सप्लाई का काम करते थे। बुधवार रात को राजेंद्र अपनी बाइक से भूपतवाला की ओर लौट रहे थे। चंडी चैकी से करीब एक किलोमीटर दूर सीसीआर टावर के सामने हाईवे पर पहुंचे ही थे कि उनकी भिड़ंत साइकिल सवार दिनेश त्यागी से हो गई। दिनेश त्यागी भी भूपतवाला की ओर आ रहे थे। दुर्घटना के बाद घायल राजेंद्र और दिनेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दिनेश त्यागी पुत्र जवाहर सिंह निवासी जल संस्थान भीमगोड़ा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दिनेश त्यागी जल संस्थान के कर्मचारी हैं। राजेंद्र यादव के सिर पर चोट लगने के कारण मौत हुई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।