अवैध बन रहे भवन को प्राधिकरण की टीम ने किया सील,दी चेतावनी

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे भवन को सील कर दिया। निर्माणकर्ता को दोबारा काम शुरू करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुरा ब्रह्मपुरी में भवन का निर्माण किया जा रहा था। यहां प्रथम तल पर दीवार और कॉलम खड़े कर निर्माण कर लिया गया। इसकी सूचना मिलने पर एचआरडीए की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर नक्शा व स्वीकृति न दिखा पाने पर कार्य को रुकवाते हुए नोटिस जारी कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके कार्य चोरी-छिपे जारी रहा। इसकी सूचना मिली तो मंगलवार को प्राधिकरण की एक टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। साथ ही निर्माणकर्ता को दोबारा बिना नक्शा व स्वीकृति के कार्य करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह के अनुसार अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया। बिना नक्शा, स्वीकृति के कार्य किया जा रहा था। टीम में अधिशासी अभियंता एमएन जोशी, सहायक अभियंता एसएस रावत, अवर अभियंता उमापति भट्ट, सुनील गुप्ता आदि शामिल रहे।