अधिवक्ता ने फाॅसी लगाकर दे दी अपनी जान,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार । थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त लाटोवाली निवासी एक अधिवक्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। अधिवक्ता का शव उनके कमरे में फांसी पर लटका मिला है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिवक्ता के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है।पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। पुलिस के मुताबिक कनखल लाटोवाली निवासी सजल शर्मा (36) पुत्र स्व. चंद्रप्रकाश शर्मा पेशे से अधिवक्ता थे। रविवार दोपहर को उन्होंने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। अधिवक्ता ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। जब काफी देर हो गई और कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी को अनहोनी का अंदेशा हुआ। खिड़की से देखा तो अधिवक्ता फांसी के फंदे में झूल रहा थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचा उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर अधिवक्ता की मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार आत्महत्या का कारण परेशानी बताई जा रही है। अधिवक्ता अपनी पत्नी के साथ कनखल में रहते थे। करीब 9 साल पहले उनका विवाह हुआ था।