आतिशबाजी की चिंगारी से कबाड़ में लगी आग

हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में छत पर पड़े कबाड़ में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि आग कंपनी में अंदर तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची सिडकुल दमकल विभाग की टीम ने कुछ समय बाद ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिडकुल एफएसओ मदनलाल बुटोला ने बताया कि सिडकुल की कंपनी की छत पर काफी मात्रा में कंपनी का बेस्ट पड़ा हुआ था। दिवाली की वजह से कोई कर्मचारी कंपनी के अंदर नहीं था। सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। कंपनी के दूसरी तरफ आतिशबाजी कर रहे कुछ लोगों ने हवा में पटाखे छोड़े। एक पटाखा सीधा कंपनी की छत पर कबाड़ में आकर गिर गया। अग्निशमन दल की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है।