वृद्ध दंपति की हत्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक संगठनों ने जताया रोष

हरिद्वार। शिवालिक नगर जे कलस्टर में हुई वृद्ध दंपति की हत्या को लेकर पंचपुरी के सभी वरिष्ठ नागरिक संगठनों ने रोष जताया है। शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और प्रार्थना की। इसके साथ ही सरकार और शासन प्रशासन से बुजुर्ग दंपतियों की सुरक्षा की मांग उठाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि अकेले रह रहे वृद्ध दंपति के लिए शोषण भरण पोषण उत्पीड़न के निवारण के लिए नियमावली 2014 के नियम 24 को लागू किया जाए। कहा कि संगठन कई बार 2007 के हाईकोर्ट के निर्णय एवं नियमावली 2014 के नियम 24 को लागू करने की अपील कर चुका है। लेकिन आज तक भी शासन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसका जीता जागता उदाहरण शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या है। इस हत्याकांड से हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक संगठन आक्रोशित हैं। जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि नियम 24 के अंतर्गत जिले के प्रत्येक तहसील में अलग से एक अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए। एसके गर्ग ने कहा कि असहाय वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। अकेले रहने वाले वृद्ध दंपति की सुरक्षा की जाए। इस दौरान एसके गर्ग, केसी शर्मा, विजय कुमार गुप्ता, राम गुप्ता, ताराचंद, एमसी त्यागी, विनोद कुमार, पीसी शर्मा, एसके शर्मा, योगेंद्र राणा, हरदयाल अरोड़ा, विद्यासागर गुप्ता, रामस्वरूप शर्मा, बाबूलाल, सुमन, सीपी शर्मा, दिनेश सकलानी आदि शामिल रहे।