तीर्थपुरोहितों का धरना 25वें दिन जारी,मातृसदन परमाध्यक्ष ने दिया आंदोलन को समर्थन
हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्कैप घोषित करने सम्बन्धी पिछली सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को खत्म करने की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी है। गुरूवार को मातृसदन प्रमुख स्वामी शिवानंद ने धरना स्थल पर पहुचकर तीर्थपुरोहितों की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से तत्काल अध्यादेश को रदद करने की मांग की। इस दौरान मातृसदन प्रमुख ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाये। गुरूवार को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना पच्चीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। गुरूवार के उपवास में प्रदीप नीगारे व सुनिल चाकलान बैठे। सहारनपुर से अपूर्व गुप्ता व चंदन ने अपने साथियों संग धरना स्थल पर पहुँच कर भजन गायन कर माँ गंगा से प्रार्थना की। मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद भी धरना स्थल पर पहुँचे। धरना स्थल पर सौरभ सिखला, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, सौरभ गौतम, अभिषेक वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, उमाशंकर वशिष्ठ, अनुज झा, देवम शर्मा, सोनू चाकलान, आकाश पचैली, तुषार शर्मा, अमित झा, राजू झा, मनोज कुमार लूतीये, राजेश चाकलान, ईशान भगत, सत्यम अधिकारी, विजय पाल, ब्रजमोहन शर्मा, शीवांश शर्मा, सुरेश शर्मा, परशुराम भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।