तीर्थपूरोहितो का धरना 22वें दिन जारी,मांगो को लेकर गंगा में एक घण्टे खड़े होंगे आज
हरिद्वार। हरकी पैड़ी की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश को रदद करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित मंगलवार को गंगा में एक घंटे खड़े रहकर मां गंगा से प्रार्थना करेंगे। धरनारत तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन के दूसरे चरण में बुधवार से मां गंगा के लिए उपवास करने का निर्णय लिया है। हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना सोमवार को 22वें दिन में प्रवेश कर गया। सोमवार को तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरकी पैड़ी पर आकर चले जाते हैं। मुख्यमंत्री हरिद्वार में आकर चले जाते हैं। किसी को भी मां गंगा की चिंता नहीं है। मां गंगा को स्कैप चैनल बताने के मामले में जन प्रतिनिधियों की खामोशी भी किसी से छिपी नहीं है। तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखौला ने कहा कि मंगलवार को तीर्थ पुरोहित एक घंटा गंगा में खड़े होकर दूग्धाभिषेक कर मंत्रोचारण के साथ सरकार से मांग करेंगे। इसके बाद बुधवार से धरना स्थल पर उपवास कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। पहले दिन उपवास पर अनिल कौशिक और सचिन कौशिक बैठेंगे। सोमवार को धरना स्थल में प्रदीप सरदार, प्रदीप निगारे, मनोज कुमार, अनुराग लिब्बारेडी, श्यामलाल, सुनील चाकलान, पुरुषोत्तम पंचभैय्या, राकेश चक्रपाणि, आशीष तांसीपुरीये, अभिषेक वशिष्ठ, रवि कृष्ण शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, हिमांशु वशिष्ठ, नवीन पंचभैय्या, सुशील चाकलान, विनय शर्मा बदन के, अमित झा, अनुज झा रंजन पालीवाल, मोहित गोस्वामी, मोहित पालीवाल, पवन पंचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मणिकान्त दलाल, मृदुल किशोर कांकर, राजीव झा आदि शामिल रहे।