तीन व्यापारी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन व्यापारी नेताओं के खिलाफ अनलाॅक-5 के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार शिवमूर्ति चैक के निकट चैकिंग के दौरान सुनील शेट्टी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा भारत/राज्य द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड अनलाॅक-5 के नियमो का उल्लघन किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डाॅ0 नीरज सिघंल  तथा महामंत्री संजय त्रिवाल व 20-25 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड अनलाॅक-5 के नियमो का उल्लघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।