तमंचे के बल पर 5500 लूट लिये,पुलिस ने दो संदिग्धों को लिया हिरासत में

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त घर के बाहर टहल रहे व्यक्ति से तीन युवकों ने तमंचे के बल पर 5500 रूपये लूट लिये,सूचना मिलने पर पुलिस ने कारवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को जब दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र जगवीर सिंह खाना खाने के बाद रेगुलेटर पुल के पास टहल रहे थे तो आरोप है कि बहादराबाद की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आ धमके। आरोप है कि बदमाशों ने अशोक के तमंचा लगा दिया और उसे जान से मारकर गंगनहर में फेंकने की धमकी दी। अशोक डर गया और तीनों बदमाशों ने अशोक की जेब से 5500 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य सामान लूट लिया। अशोक ने बाइक का नंबर देख लिया और तत्काल किसी तरह सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने तीन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। अशोक के मुताबिक आरोपी बहादराबाद की ओर फरार हुए थे। उधर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।