स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने के आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के से पुलिस ने 15.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। कनखल पुलिस के मुताबिक कनखल क्षेत्र के गांवों में एक युवक घूम-घूमकर युवाओं को स्मैक बेच रहा था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम तालिब पुत्र मो. आरिफ निवासी कटारपुर पथरी बताया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र रावत शामिल रहे। राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।