सेंट्रल जीएसटी (कस्टम्स) के कैंप कार्यालय हरिद्वार में शुरू

हरिद्वार। औद्योगिक इकाइयों और व्यापारियों की सहुलियत तथा सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की मांग पर असिस्टेंट कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी (कस्टम्स) के कैंप कार्यालय ने बुधवार से हरिद्वार पेंटागन मॉल में काम करना शुरू कर दिया। बुधवार को असिस्टेंट कमिश्नर दीपक शुक्ल ने इसकी शुरुआत की। इस मौके पर सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड (जीएसटी कमेटी) के अध्यक्ष राजेंद्र त्यागी, सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग, महासचिव व मेरठ केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के क्षेत्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य राज अरोरा ने दीपक शुक्ल ने आभार जताया। महासचिव राज अरोरा ने बताया कि बहुत समय के इंतजार और कोशिशों के बाद अब उद्योगों के लिए कस्टम से जुड़ी सभी औपचारिकताओं के लिए मार्ग सुगम होगा। कार्यालय खुलने से अब हर सप्ताह जीएसटी कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के इस प्रयास से उद्योगों को बहुत ही राहत मिलेगी।