सरकार महाकुंभ मेले को लेकर सजगता से कार्य करे-आचार्य संजीव भारद्वाज
हरिद्वार। धर्मगुरू आचार्य संजीव भारद्वाज महाराज ने प्रैस को बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार महाकुंभ मेले को लेकर सजगता से कार्य करे। कुंभ मेले की व्यवस्थाएं चाक चैबंद होनी चाहिए। कुंभ मेला नजदीक है। तेजी के साथ आधे अधूरे कार्यों को जनहित में पूरा किया जाना चाहिए। आचार्य संजीव भारद्वाज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों की भव्यता व सौन्दर्यकरण भक्तों के अनुरूप किया जाना चाहिए। देश विदेश से श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले मे सम्मिलित होते हैं। आध्यात्मिक नगरी की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर मठ मंदिरों, आश्रम अखाड़ों के सौन्दर्यकरण के कार्य तेजी के साथ किए जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में संत महापुरूषों के शिविर जिन स्थानों पर लगने हैं। उन स्थानों पर बिजली, पानी, शौचालय व साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए। हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों के सौन्दर्यकरण के कार्य तेजी के साथ किए जाएं। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता निर्मलता अविरलता को लेकर भी केंद्र व राज्य सरकारों को ठोस उपाय कर निर्णायक संदेश समाज को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आस्था के इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने में जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती की जानी चाहिए।