सरकार द्वारा नामित पार्षद का उद्योगपतियों ने किया स्वागत

हरिद्वार। राज्य सरकार द्वारा पुष्पा शर्मा को पार्षद नामित किये जाने पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन नरेश जैनर ने आईएयू की टीम के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पा शर्मा से इंडस्ट्रीयल एरिया के वर्षो पुराने रुके हुए कार्यो को पूरा कराने का आग्रह किया। पुष्पा शर्मा का स्वागत करते हुए चेयरमैन नरेश जैनर ने कहा कि पुष्पा शर्मा को पार्षद नामित कर सरकार ने उचित निर्णय किया है। पुष्पा शर्मा के पार्षद नामित होने से औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करन में मदद मिलेगी। साफ सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है। लंबे समय से नालों की सफाई नहीं हुई है। स्ट्रीट लाईट नहीं होने के चलते अंधेरा छाया रहता है। पार्षद पुष्पा शर्मा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के प्रयासों के साथ साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वैद्य एमआर शर्मा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा लागू करायी गयी भूमिगत बिजली व गैस लाईन का लाभ जल्द ही पूरे शहर को मिलेगा। आईएयू के महासचिव अनिल बवेजा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रतूडी, अरुण दादू, अजय अरोरा, डाक्टर अशोक पालीवाल,राजेन्द्र मिश्रा, गुरमीत सिंह, प्रदीप मेहंदीरत्ता, सुभाष जैनर, अनशु गुप्ता, राकेश अग्रवाल, केसी शर्मा, नरेश अग्रवाल, अशोक वैश्य एवं एन सी गर्ग उपस्थित रहे।