सपा नेताओं ने दी स्व0जवाहर लाल जेतली को श्रद्वांजलि
हरिद्वार। समाजसेवी व समाजवाद को मानने वाले स्व0जवाहर लाल जेतली के निधन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने शोक जताते हुए श्रद्वांजलि दी। सपा के लोहियावाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने स्व0जेतली के निधन को अपूरर्णीय क्षति बताया।उन्होने कहा कि जेतली जी आजादी के समय से सोशलिस्ट पार्टी के नेता रहे डा.राममनोहर लोहिया,स्व.राजनारायण जब भी हरिद्वार आते तो जवाहर लाल जेतली के निवास पर ठहरते। उनका पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर,मुलायमसिंह यादव से निकट के सम्बन्ध रहे है।समाजवादी आंदोलन में सदैव उनके योगदान को याद किया जायेगा। सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राजेन्द्र पाराशर ने स्व.जवाहर लाल जेतली के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0जेतली जी ने पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया। आपका पूरा जीवन समाजवादी चिन्तक,विचारधारा को समर्पित रहा। बताया कि हरिद्वार लोस के उपचुनाव में जब पूर्व केन्द्रीयमंत्री स्व.रामविलास पासवान ने चुनाव लड़ा तो उनके आवास से ही नियंत्रित हो रहा था।कहा कि मुलायम सिंह यादव उनका बहुत सम्मान करते थे। पूर्व महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता ने कहा वे समाजवादी के पूरोधा थे। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी,काजी चांद,कपिल जौनसारी ने उनके निधन को समाजवादी के लिए गहरा आधात बताया। बाद में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दोै मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी व माॅ गंगा से पूण्यात्मा को मोझ प्रदान करने की कामना की।