पुनर्गठित ग्राम पंचायतों की अन्तिम सूची का हुआ प्रकाशन

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन के आदेश संख्या 893 दिनांक 31 जुलाई 2020 एवं शासनादेश संख्या 1160 दिनांक 16 सितम्बर 2020 के क्रम में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन हेतु निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद हरिद्वार की ग्राम पंचायतों का अनन्तिम प्रकाशन विज्ञप्ति संख्या 1856 दिनांक 30 सितम्बर 2020 द्वारा किया गया। अनन्तिम प्रकाशन पर हितबद्ध व्यक्तियों के द्वारा आपत्तियां 01 से 06 अक्टूबर तक प्रस्तुत की गई। 8अक्टूबर को विकासखण्ड बहादराबाद एवं खानपुर, 09.अक्टूबर को विकासखण्ड रूड़की एवं नारसन तथा 10अक्टूबर को विकासखण्ड लक्सर एवं भगवानपुर की आपत्तियों की सुनवाई कलेक्ट्रेट हरिद्वार में की गई और आपत्तियों का निस्तारण गठित समिति द्वारा विकासखण्ड, राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से प्राप्त आख्या के आधार पर सम्यक विचारोपरान्त किया गया। तदुपरांत जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार पुनर्गठित ग्राम पंचायतों की अन्तिम सूची का प्रारूप-1 पर प्रकाशन किया गया है।