प्रयागराज व उज्जैन की तर्ज पर पूर्ण किए जाएं कुंभ कार्य-महंत अरूणदास

हरिद्वार। श्री जगन्नाथ धाम के परमाध्यक्ष महंत अरूणदास महाराज ने कहा कि समस्त संत महापुरूष महाकंुभ मेले के आयोजन को लेकर चिंतित हैं। बार बार राज्य एवं मेला प्रशासन से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लागू कराने की मांग की जा रही है। कुंभ की भव्यता व दिव्यता को लेकर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य एवं केंद्र सरकार के राजनेताओं एवं आला अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरे किए जाएं। हाईव निर्माण के साथ साथ कुंभ मेला क्षेत्र के विकास कार्यो में तेजी लायी जाए। उन्होंने बैरागी कैंप क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाए जाने की मांग की ओर कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में संत महापुरूषों के शिविर स्थापित होते हैं। बैरागी कैंप की संपूर्ण भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द जल्द से बैरागी कैंप के संतों को भूमि का आवंटन अतिशीघ्र किया जाना चाहिए। जिससे मेले के दौरान किसी भी प्रकार की मुश्किलें पैदा ना हों। महंत अरूण दास महाराज ने आधे अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कराए जाने की अपील की। प्रयागराज व उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार का कुंभ मेला भी दिव्य व भव्य आलोकिक होना चाहिए। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार से मांग की कि कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्य योजनाएं तैयार कर लेनी चाहिए।