प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (गुलाटी) गुट की कार्यकारिणी का विस्तार
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (गुलाटी) के युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। कार्यकारिणी में महामंत्री राजन मेहता, संयुक्त महामंत्री राजू बक्शी, जिला उपाध्यक्ष पद पर विशाल गोस्वामी, विजय बंसल, नितिन मंगल, सौरभ शर्मा, जिला संगठन मंत्री द्रोणम शर्मा, तनवीर सलमानी, जिला मंत्री पद पर शहनवाज, वरुण सोनेजा को बनाया गया है। इस दौरान संदीप शर्मा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। चुनाव के दौरान युवाओं का वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं। अब समय आ गया है कि युवाओं को अपने व्यापार तथा कैरियर की ओर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि इतिहास उन लोगों का होता है जो कुछ समाज के लिए करते हैं। उनका संगठन धरने प्रदर्शन कर व्यापारी हित के लिए मांगें मनवाने का काम करता आया है। इस दौरान प्रदीप कालरा, अनिरुद्ध भाटी, सूरज शर्मा, कमल बृजवासी, मृदुल कौशिक, राजीव पराशर, सुमित श्रीकुंज, विककी तनेजा, विपिन शर्मा, दिशांत शर्मा, डंपी शर्मा, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र चैहान, राकेश खन्ना, जितेंद्र गुप्ता, अमित ठाकुर, राकेश नौटियाल, सौरभ वर्मा, विजय कुमार आदि शामिल रहे।