फाईनेंस कम्पनी में कार्यरत व्यक्ति ने फाॅसी लगाकर दी जान,पत्नी के प्रेमी को ठहराया जिम्मेदार

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में उसने पत्नी के प्रेमी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस भी खुदकुशी को अफेयर से जोड़कर देख रही है। पत्नी का प्रेमी बताए गए मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ भी की है। पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले विवेक शर्मा ने रविवार की रात कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। पिता राजा राम ने सुबह बेटे का शव फांसी पर लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और शव नीचे उतरवाते हुए छानबीन की। परिवार ने पुलिस को बताया कि विवेक की पत्नी कुछ समय से अलग रह रही है। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने लिखा है कि उसकी पत्नी को मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक से अफेयर चल रहा है। आरोप लगाया कि युवक उस पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाता आ रहा है। दबाव के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।चार माह पहले थाने पहुंचा था विवादविवेक ने चार माह पहले इस मामले में एसएसपी से शिकायत की थी। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक पर पत्नी से तलाक का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। एसएसपी कार्यालय से कनखल थाने में जांच आने के बाद पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठा कर सुलह करा दी थी। कुछ दिन तक विवाद नहीं हुआ। लेकिन बाद में फिर मेडिकल स्टोर संचालक उस पर दबाव बनाने लगा था।