पंखे के सहारे फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या ,पुलिस मामले की जांच मंे जुटी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस ही में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि आत्महत्या से पहले पति ने पत्नी को फोन कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी सत्यवीर 50 पुत्र तीरथ सिंह की मायापुर चैकी क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट के पास अपनी प्रिंटिंग प्रेस है। अक्सर सत्यवीर रात को प्रेस में काम करते थे। पुलिस के अनुसार सत्यवीर का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी लुधियाना डुमरी मानक वाला गेट में रहती हैं। बताया जाता है कि गत रविवार रात को दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी फोन पर आपस में कुछ कहासुनी हो गई। सत्यवीर ने अपनी पत्नी को फोन पर आत्महत्या करने की बात कही। पत्नी ने मजाक समझा और जब कुछ देर तक पति ने फोन नहीं उठाया तो उसने सत्यवीर के भतीजे भगत सिंह को सूचना दी। रात को ही भगत सिंह जब प्रेस में पहुंचा तो देखा चाचा पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटके थे। उसने तत्काल अपने परिचितों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में सत्यवीर को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिहं के अनुसार आत्महत्या का कारण दंपति के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।