निर्माणाधीन अस्पताल निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था ने की भूमि पैमाइश

हरिद्वार। जगजीतपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में अस्पताल निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था भूमि पैमाइश के लिए हरिद्वार पहुंची। उन्होंने नगर आयुक्त जय भारत सिंह के पास पहुंचकर भूमि से संबंधित प्रस्ताव आदि के बारे में बातचीत की। इसके बाद निगम से मानचित्र कार और लेखपाल आदि के साथ मौके पर जॉकर भूमि की पैमाइश की। जगजीतपुर में अस्पताल निर्माण के लिए कितनी भूमि का इस्तेमाल होगा इसके लिए गुरुवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारी हरिद्वार पहुंचे। निगम की ओर से जरूरत के मुताबिक जमीन दी गई है। इसको लेकर उन्होंने नगर आयुक्त जय भारत सिंह से नगर निगम स्थित कार्यालय में पहुंचकर मुलाकात की। मानचित्र आदि से संबंधित जानकारी ली। नगर आयुक्त ने भूमि पैमाइश के लिए निगम से मानचित्रकार और संबंधित लेखपाल को टीम के साथ मौके पर भिजवाया। जिसके बाद यहां पैमाइश की गई है। नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि कार्यकारी संस्था के साथ मानचित्र कार व लेखपाल ने संयुक्त रूप से पैमाइश की।