नाला निर्माण के लिए मकान के पास खुदाई के बाद नींव में पानी भरने का आरोप

हरिद्वार। चन्द्राचार्य चैक पर जलभराव से निजात दिलाने के लिए निर्माणाधीन नाला निर्माण के सम्बन्ध लोगों ने खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि चंद्राचार्य चैक से प्रेमनगर आश्रम पुल तक नाला बनाए जाने के लिए खुदाई के चलते आसपास के मकानों की नींव में पानी भरने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के चलते मकानों के नींव में पानी भर रहा है। जिससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है। कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने बताया कि नाला बनाए जाने के लिए हफ्ते भर से खुदाई चल रही है। जिसके चलते लोगों को अपने घरों में जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। नींव में पानी भरने से मकानों व दुकानों के मालिक चिन्तित हैं। एक सप्ताह से नींव में पानी भरा हुआ है। जिससे मकानों की नींव कमजोर हो रही है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। यदि कोई अनहोनी होती है तो ठेकेदार व प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से कनखल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य की यह हालत है तो गली मौहल्लों में चल रहे निर्माण कार्यो की दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। विभाष मिश्रा ने मांग की कि निर्माणदायी एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर आकर देखना चाहिए कि लोगों को किस प्रकार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों को भी मौका मुआयना करना चाहिए।