मामूली बात को लेकर यात्री व भाजपा नेता के बीच विवाद,कोतवाली में हुआ समझौता
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात मामूली बात को लेकर हरिद्वार के एक भाजपा नेता और होटल व्यवसायी का हरियाणा के यात्री के साथ विवाद हो गया है। आरोप है कि यात्री ने भाजपा नेता पीट दिया,लेकिन जब मामला कोतवाली पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात नगर कोतवाल क्षेत्र की है, जब भाजपा नेता अपनी कार से होटल आ रहे थे। दूसरी ओर हरियाणा के यात्री एक होटल से अपना सामान निकालकर बाहर रोड पर आ रहे थे। मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। हरियाणा के यात्री ने भाजपा नेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्री ने पहले भाजपा नेता के साथ मारपीट शुरू की थी। बाद में कुछ होटल के कर्मचारी भी आ गए। जिन्होंने यात्री के साथ मारपीट की। तभी मौके पर नगर कोतवाली पुलिस की चेतक मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने मामला सुना। एक घंटे चले विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में ही समझौता कर लिया। बताया जा रहा है कि यात्री हरियाणा के एक वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार था। जिस कारण दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। किसी भी ओर से लिखित शिकायत नहीं आई है।