मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लात-घूंसे,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त शुक्रवार देर रात में दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो पाया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। घटना ज्वालापुर क्षेत्र के चैहानान की है, यहां किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों युवकों ने इसकी सूचना अपने साथियों को दी। कुछ ही देर में दोनों तरफ से दर्जनों युवक इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। मारपीट इतनी बढ़ी कि वहां से गुजर रहे लोगों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।