कोरोना संक्रमण की रफ्रतार लगातार छठे दिन धीमी,एक्टिव केस 119

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार फिलहाल धीमी हो गयी है। पिछले छह दिनों से संक्रमण दो अंको में सामने आ रहा है। बुधवार को जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण के 37 नयें मरीजों की पहचान की गयी। इनमें तीन कैदी भी शामिल है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9521 हो गयी है। जबकि 103 कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। बुधवार को 1433लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बुधवार को जनपद में कोरोना के 37 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 9521 हो गई है। जबकि एक्टिव कंटेंटमेंट जोन घटकर 112 हो गए हैं। जनपद से अबतक 131828 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजी जा चुकी है। जिनमें से फिलहाल 2508 सैंपल के जांच रिर्पोट आने का इंतजार है। वही दूसरी ओर बुधवार को 103 कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 119 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। जिले में 9521 लोग अभी भी पॉजिटिव हैं। 2508 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। बुधवार को जनपद से 1433 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। बुधवार को तीन चार विचाराधीन कैदी भी पाॅजिटिव पाये गये है।