कूड़े का निस्तारण 72 घंटे के अंदर नहीं किया गया तो विधायक व मेयर के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करेंगी
हरिद्वार। भैरव सेना हरिद्वार द्वारा हिंदू नेता चरणजीत पाहवा के निवास बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी उदित भारद्वाज ने की बैठक को संबोधित करते हुए मोहित चैहान ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला के समक्ष मुख्य मार्ग पर कूड़ा डाला जा रहा है। जिन कारणों से क्षेत्र निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भैरव सेना का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के इस मामले में चरणजीत के साथ खड़ा है। चरणजीत पाहवा ने बैठक में कहा कि जो कूड़ा पंजाबी धर्मशाला के सामने मां दुर्गा चैक के पास डाला जा रहा है जिससे गंदगी पैदा हो रही है और मीट मांस के टुकड़े भी डाले जा रहे हैं इस समस्या से विधायको ओर नगर निगम के आला अधिकारियों को मामला अवगत कराया गया लेकिन कोई भी समाधान अब तक नहीं हो पाया है। चरणजीत पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंजाबी धर्मशाला के सामने से कूड़े का निस्तारण 72 घंटे के अंदर नहीं किया गया तो भैरव सेना दुर्गा चैक पर विधायक आदेश चैहान व मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करेंगी। इस अवसर पर मोहित चैहान, गढ़वाल मंडल संभाग महासचिव भैरव सेना उदित भारद्वाज, जिला प्रभारी राहुल कश्यप, जिला मंत्री अजीतपुर मंडल, अध्यक्ष सोनू राज उपाध्याय, पारुल उपाध्याय अजीतपुर उपाध्यक्ष, गो रक्षा मंत्री विकास कुमार, नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, नगर महामंत्री पंकज रॉय, मनीष धीमान, अमन चैधरी अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।