किसानों के धान खरीद में लापरवाही पर केन्द्र प्रभारी के खिलाफ होगी कारवाई-केकेमिश्रा
हरिद्वार। जिला खरीद अधिकारी व अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि किसानों के धान खरीद में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पर सीधे केंद्र प्रभारी नपेंगे। केंद्रों पर कर्मचारियों की कमी को देखते हुए उन्होंने सहायक निबंधक सहकारी समितियों को केंद्रों पर कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद केंद्रों के अधिकारियों व केंद्र प्रभारियों की बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रों के खुलने की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि जनपद में 17 क्रय केंद्रों पर किसानों का धान खरीदा जा रहा है। अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि सभी केंद्रों को हर हाल में चालू कर दिया जाए। किसानों को सरकारी मूल्य की जानकारी देकर उनसे संपर्क कर धान की खरीदारी की जाए। केंद्रों पर खरीदारी के लिए बारदाना आदि सभी व्यवस्थाएं पूरी हों, धान बेचने वाले किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए। पंजीकरण होते ही उनका धान खरीद लिया जाए। बताया गया कि इस बार धान की खरीद केंद्र सहकारी समितियों की ओर से संचालित नहीं किए गए। बल्कि खाद्य विभाग व उत्तराखंड सहकारी समिति (यूसीएफ) ने केंद्र खोले हैं। खरीद केंद्रों के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास कर्मचारियों की कमी है। हालांकि केंद्र उन्हीं क्षेत्रों में लगे हैं, जहां पहले लगते थे। लेकिन, कर्मचारियों की कमी के चलते धान खरीदने में दिक्कत आ रही है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की कमी को पूरा कराने के लिए सहायक निबंधक मान सिंह सैनी को समिति के कर्मचारी जरूरत के हिसाब से खरीद केंद्रों पर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही अवकाश को छोड़कर शेष सभी दिन खरीदारी करने को कहा। चेतावनी दी कि वह जल्द ही केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान यदि किसी भी केंद्र पर धान खरीदने में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, यूसीएफ के जिला प्रबंधक बीर सिंह समेत समस्त केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।