इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने ली शपथ
हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की हरिद्वार शाखा की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में डा.सुनील अग्रवाल जिला अध्यक्ष, डा.सुबोध चैहान उपाध्यक्ष, डा.विक्रम सिंह चैहान महामंत्री, डा.आवेश चैहान कोषाध्यक्ष, डा.अंशुल कौशिक सचिव, डा.गुलाम साबिर संगठन मंत्री, डा.बीबी कुमार सलाहकार, डा.राकेश कुमार कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री, डा.आफक प्रचार मंत्री व डा.अमरपाल अग्रवाल सरंक्षक निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। ज्वालापुर स्थित एक होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समोराह को संबोधित करते हुए डा.केपीएस चैहान ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी अन्य चिकित्सा पद्धतियों से किसी भी तरह कम नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इसकी इम्यून अप मेडिसन कोरोना वायरस के प्रति रोग प्रतिरोगी क्षमता पैदा कर इससे बचाव तथा वाइरूनिल मेडिसन उपचार करती है। संगठन के चिकित्सक पूरे देश में कोरोना से जनता का बचाव एव सामान्य उपचार कर चिकित्सा सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं।