हरिद्वार। काॅम्प्लेक्स में गंदगी मिलने पर दुकानदारों को नोटिस जारी
ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित कांप्लेक्स में भारी मात्रा में गंदगी मिलने पर निगम ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। किसी एक की तरफ से कूड़ा नहीं डाला गया। जिससे फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को पार्षद अनुज सिंह कांप्लेक्स में डॉ. वैभव रस्तोगी के पास गए थे। यहां बहुत दुर्गंध आने पर उन्होंने कांप्लेक्स में देखा तो चारों तरफ गंदगी पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। निगम से सफाई निरीक्षक अर्जुन चैधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सफाई निरीक्षक ने बताया कि किसी एक व्यक्ति विशेष की ओर से कूड़ा नहीं डाला गया। जिस वजह से फिलहाल जुर्माने की कार्रवाई की नहीं की गई। सभी दुकानदारों की तरफ से कांप्लेक्स में कूड़ा डाला जाता है। इसलिए सभी को नोटिस दिए जा रहे हैं। दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।