दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में तीन सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वारः ज्वालापुर में दीवार टूटने पर दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत पांच आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश भी, पर कोई हाथ नहीं आया। हरिद्वार से हायर सेंटर रेफर किए गए घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को राम रहीम कॉलोनी निवासी वहीद घर पर निर्माण करा रहा था। वहीद का पड़ोसी बाग मालिक सगीर से विवाद चला आ रहा है। सोमवार को निर्माण के दौरान बाग की दीवार टूट गई। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मुमताज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में एक पक्ष के सगीर ने तीन भाई वाजिद, वाहिद, साजिद व कल्लू और शहजाद उर्फ सूफी निवासीगण राम रहीम कॉलोनी ज्वालापुर व कुछ अन्य आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पांच नामजद सहित कुछ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल मुमताज का हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। सिर में चोट होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआइ सुनील रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।