देसी तमंचा के साथ युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त एक गांव में देसी तमंचा जेब में लेकर घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। गुरुवार को रिफाकत पुत्र इस्लाम निवासी रतनपुर अपनी जेब के देसी तमंचा लेकर घूम रहा था। किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उससे तमंचे की जानकारी मांगी। आरोप है कि युवक ने लोगों को तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया। लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी इंसपेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।