बसपा संस्थापक स्व.कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस दी श्रद्वांजलि
हरिद्वार। बामसेफ डीएस फॉर और बसपा पार्टी संस्थापक कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय शिवालिक नगर पर कांशीराम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम ने कहा कि कांशीराम एक बड़े नेता थे। पार्टी की नींव रखने के साथ ही गांव में पैदल चलकर पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक ले आए। चैधरी राजेंद्र सिंह, चैधरी रविंद्र पनियाला, सरवत करीम अंसारी, चैधरी जसवीर बसेड़ा, पंकज सैनी, मुलकिराज, भागमल, बिजेंदर चैधरी, जयंत चैहान, विक्की मौर्या, अरुण कुमार, राजदीप मैनवाल, अजय चैधरी, मुकर्रम अंसारी, इरशाद अली, यूनुस अंसारी, बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।