बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा

हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित टंकी नगर नंबर तीन पर पार्षद मनोनीत किए गए भाजपा नेता सुरेश शर्मा व गौरव बग्गा का क्षेत्र निवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह का संचालन नवीन अग्रवाल ने किया। स्वागत समोरोह को संबोधित करते हुए पार्षद सुरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी व सरकार जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी हैं। उसका पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में योगदान करने के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप में स्थित बस्ती वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यदि प्रशासन को भूमि की आवश्यकता होगी तो बस्तीवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। पार्षद गौरव बग्गा ने कहा कि बीजेपी की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। समारोह का संचालन कर रहे नवीन अग्रवाल ने पार्षद सुरेश शर्मा द्वारा जनहित में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में दोनो ही पार्षद अपना योगदान देंगे। स्वागत करने वालों में रमेश, गौतम, गीता देवी, सविता अग्रवाल, महिला मोर्चा वार्ड 30 की अध्यक्ष रूक्मणी, सिब्बो देवी, रीतु, दीपू, भोला, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण कटारिया, अजय राजपूत, मोनी, गीता, पूरण, नरेश, विपिन सैनी, सतेंद्र, विक्की, अंकित, गिरीश, सतेंद्र कुमार सिसोदिया, प्रेम आदि शामिल रहे।