अभिभावकों के समर्थन में सुराज सेवादल भी धरना प्रदर्शन में शामिल

हरिद्वार।  द ग्लोबल विजडम स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हो अभिभावकों के समर्थन में सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुये। इस दौरान अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि फीस माफी के संबंध में जब हम शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देने गए थे तो उनके द्वारा कहा गया था कि व्हाट्सएप पर कोई पढ़ाई नहीं होगी क्योंकि नेटवर्क की कमी के कारण पढ़ाई में काफी व्यवधान आ रहा है और फीस माफी के संबंध में जबकि हाईकोर्ट द्वारा साफ-साफ आदेश पारित किया गया है की इस दौरान केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। लेकिन फिर भी स्कूलों के संचालकों का रवैया साफ नजर नहीं आ रहा है। इसके लिए हम सभी को एक होकर चाहे हमें शिक्षा मंत्री का घेराव करना पड़े या फिर शिक्षा सचिव का हम करेंगे इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े हम अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हम अपने बच्चों को चोर डकैत नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मै सभी अभिभावकों को व सभी नेताओं को इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि हम सबको इस मुद्दे पर एक मंच पर आकर मिलकर आंदोलन करना होगा। इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि हम सब जनता ने मिलकर प्रचंड बहुमत से मोदी जी की भाजपा सरकार बनाई थी और मोदी जी को प्रचंड बहुमत वाली कुर्सी पर बैठाया था लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में ना तो शिक्षा के लिए कोई उचित साधन है और ना ही रोजगार का कोई साधन। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हाथरस जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है अभी तक बालिका के अपराधी पकड़ से बाहर है लेकिन सरकार अपनी चुप्पी साधे हुए बैठी है ऐसा कब तक चलता रहेगा सरकार क्या कभी सरकार जनता के हितों के बारे में सोच पाएगी या नहीं।