आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी गिरफ्रतार

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में दस दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के मामले में कनखल पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में पत्नी का प्रेमी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही प्रेमी फरार बताया जा रहा है। उधर पुलिस ने पत्नी को कोर्ट में पेश किया है। बताते चले कि कनखल थाना क्षेत्र में विगत चार अक्तूबर की रात को फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले विवेक शर्मा पुत्र राजा राम शर्मा निवासी दत्त कुटी कनखल ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवक ने लिखा कि उसकी पत्नी का मेडिकल स्टोर चलाने वाले भूपेश चैहान से अफेयर चल रहा था। आरोप लगाया कि भूपेश उस पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाता आ रहा था। दबाव के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने विवेक के पिता की तहरीर पर उनकी पुत्रवधु ज्योत्सना शर्मा, भूपेश चैहान, वरुण और वरुण के पिता रमेश नारंग निवासीगण कनखल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार की तड़के पुलिस ने आरोपी ज्योत्सना शर्मा पत्नी विवेक शर्मा निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश चल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेश चैहान फरार है। भूपेश कनखल में मेडिकल स्टोर चलाता है।