आधार कार्ड जमा कराने के लिए एक और मौका
हरिद्वार। जिला पूर्ति विभाग में आधार कार्ड जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं को एक बार फिर से मौका मिला है। अब उपभोक्ता 30 अक्टूबर तक राशन उपभोक्ता डीलरों के माध्यम से आधार कार्ड जमा करा सकते हैं। सरकार की तरफ से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए राशन कार्ड उपभोक्ताओं को आधार कार्ड जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। उपभोक्ताओं को 15 अक्टूबर तक आधार जमा कराने का अंतिम मौका दिया गया था, लेकिन 65 हजार उपभोक्ताओं ने अपने आधार जमा नहीं कराए थे। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड जमा कराने के लिए सरकार की ओर से एक और मौका दे दिया गया है। जिसमें वह 30 अक्टूबर तक अपने आधार कार्ड जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर का मुफ्त व सभी प्रकार की योजनाओं का राशन गोदामों में पहुंचना शुरू हो गया है। जल्द ही डीलर राशन का उठान शुरू करेंगे, ताकि नवंबर शुरू होते ही उपभोक्ताओं को सरकारी सस्ता राशन मिल सके।